'मैं बहुत पियक्कड़ बंदा रहा हूं, मनोज कुमार की तरह छुपाता नहीं' - धर्मेंद्र | Dharmendra Addiction

2021-09-02 69

Dharmendra Liquor Addiction: धर्मेंद्र ऐसे कलाकार हैं जो हर सवाल का जवाब खुलकर देते हैं। धर्मेंद्र खुद ये बात कई बार स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें शराब पीने की लत थी जिसकी वजह से उनका करियर बहुत आगे नहीं जा सका। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं बहुत पियक्कड़ बंदा रहा हूं। मैं शराब पीता था और किसी से नहीं छुपाता था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ मैं ही पीता था। सभी एक्टर शराब पीते थे, इसमें मनोज कुमार का नाम भी शामिल है। बाहर आकर कहते थे कि हम तो बिल्कुल नहीं पीते।’